लातेहार (चंदवा): रांची चतरा मार्ग पर लातेहार पुलिस अधिक्षक प्रशांत आनन्द के सूचन पर लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा के गुप्त सूचना मिलते ही चंदवा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा के द्वारा टीम गठित कर एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल का नेतृत्व विकास कुमार शर्मा द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान टोरी रेलवे फाटक के पास एक बोलेरो वाहन को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उक्त वाहन के पिछले हिस्से के अंदर का फर्श और छत में बनाए गए बक्सानुमा चेंबर से 150 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।गिरफ्तार व्यक्तियों में प्रकाश सिंह उर्फ अभिषेक सिंह (ग्राम छोटका राजपुर, सिमरी, बक्सर, बिहार), रमन गुप्ता उर्फ मोनू गुप्ता (राजमलपुर, नावापुरा, थाना रसड़ा, जिला बलिया, उत्तर प्रदेश) व रोहित शर्मा (ग्राम बकवइनगर, थाना रसड़ा, बलिया यू .पी. का नाम शामिल है। गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनके पास से पुलिस ने एक बोलेरो वाहन, लगभग 150 किलोग्राम गांजा व 3 मोबाइल फोन बरामद किया है। इस छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा, पुअनि विकास शर्मा, पुअनि दिव्य प्रकाश, सुनील टूटी, हवलदार भिखारी यादव, आरक्षी मनोज रजक, आरक्षी राजेश महतो, महिला आरक्षी संगीता देवी का नाम शामिल है।