रांची: बिहार में विधान परिषद के 7 सीट पर होने वाले चुनाव के बीच बिहार विधान परिषद के सभापति और बीजेपी नेता अवधेश नारायण सिंह अपने झारखंड दौरे पर है. इस बीच अवधेश नारायण सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. ये मुलाकात झारखंड मंत्रालय भवन में हुई. सीएम सोरेन से ये उनकी शिष्टाचार मुलाकात थी. इस अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी से विधायक सरयू राय उपस्थित रहे. आपको बता दे कि अवधेश नारायण सिंह का भले ही झारखंड की राजनीति से कोई संबद्ध भले नहीं है लेकिन रांची से उनका गहरा नाता रहा है. सिंह ने अपनी पढ़ाई रांची विश्वविद्यालय से पूरी की है.