रांची: शहर के एक इलाके में छिनतई करना एक युवक को महंगा पड़ गया. दरअसल रातू थाना क्षेत्र में चेन छिनतई का प्रयास करते हुए एक चेन स्नैचर को सोमवार की शाम ऐतवार बाजार मुहल्ले के लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद युवक की खूब कुटाई हुई. पीटने के बाद लोगों ने इसकी सूचना रातू पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसे अपने साथ थाना ले लाकर उससे पुछताछ करने लगी. हालांकि जिस महिला के साथ चेन छीनने का प्रयास किया गया था उसने ही बाद में अपना बयान बदल दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.