Thursday 23rd of October 2025 11:07:24 AM
HomeBreaking Newsचाईबासाः 51 योजनाओं का शिलान्यास एवं 44 योजनाओं का हुआ उद्घाटन

चाईबासाः 51 योजनाओं का शिलान्यास एवं 44 योजनाओं का हुआ उद्घाटन

★मुख्यमंत्री ने चाईबासा स्थित रेलवे ओवरब्रिज, सुसज्जित पिल्लई हॉल जनता को सुपुर्द किया,

★एसीसी सीमेंट कंपनी के लिए चयनित 45 एवं टिस्को अप्परेंट आइसशिप में चयनित 36 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र

★मुख्यमंत्री ने 3351 किसानों के बीच केसीसी ऋण का वितरण किया

★सड़क निर्माण कार्य में तेजी आयेगी

11098 लाभुकों के बीच किया परिसंपत्तियों का वितरण
11098 लाभुकों के बीच किया परिसंपत्तियों का वितरण

चाईबासा वासियों को मिलेगी जाम से मुक्ति

चाईबासा में यातायात के दृष्टिकोण से प्रमुख स्थान जेएमपी चौक स्थित रेलवे फाटक पर प्रतिदिन जाम की समस्या से जूझने वाले शहर वासियों की अब जाम से मुक्ति मिल जाएगी। बहुप्रतीक्षित मांग रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के आलोक में चाईबासा/हाता मेन रोड, एन.एच 220 पर कुल 43.12 करोड़ की लागत से 780 मीटर लंबा 11.5 मीटर चौड़ा रेलवे ओवरब्रिज पश्चिमी सिंहभूम की जनता को मुख्यमंत्री ने सुपुर्द किया।

पिल्लई टाउन हॉल का हुआ जीर्णोद्धार

सन 1939 में निर्मित पिल्लई हॉल का निर्माण हुआ था। 80 वर्ष पुराने पिल्लई टाउन हॉल के पुनरुद्धार की आवश्यकता को महसूस करते हुए मुख्यमंत्री की पहल पर सीएसआर मद में जीर्णोद्धार एवं आधुनिकीकरण का कार्य करा कर चाईबासा वासियों के लिए तैयार किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments