Monday 10th of November 2025 03:40:56 AM
HomeLatest Newsझारखंड के तीन जिलों में ऑक्सीजन प्लांट के लिए केंद्र की मंजूरी,...

झारखंड के तीन जिलों में ऑक्सीजन प्लांट के लिए केंद्र की मंजूरी, चतरा सांसद की पहल

उज्ज्वल दुनिया, चतरा(गीतांजली)। केंद्र सरकार ने चतरा जिले के इटखोरी प्रखंड में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मंजूरी दे दी है। इसकी स्थापना पीएम केयर्स फंड से होगी।

इस बाबत आवास एवं शहरी मामले के सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव राजेश भूषण ने एक संयुक्त पत्र झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को भेजा है।

ऑक्सीजन प्लांट लगाने की जिम्मेवारी डीआरडीओ तथा स्थल चयन का जिम्मा एनएचएएल को सौंपा गया है।

यह जानकारी देते हुए चतरा के सांसद सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने 25 मई को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन को इन जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए पत्र लिखा था।

पत्र में सांसद ने कहा था कि उनके लोकसभा क्षेत्र में चतरा के अलावा लातेहार तथा पलामू जिले के भी कुछ भाग आते हैं।

स्वास्थ्य एवं यातायात की दृष्टि से यह क्षेत्र काफी पिछड़ा है। साथ ही अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र भी है।

इसी वजह से केंद्र सरकार ने चतरा, लातेहार एवं पलामू को आकांक्षी जिला में शामिल किया है।

केंद्र सरकार की ओर से देश में प्रथम चरण में 52 तथा दूसरे चरण में 200 ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मंजूरी प्रदान की गई है।

इसके लिए सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments