रांची: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर नाराजगी व्यक्त की है. अर्जुन मुंडा ने रांची के सिरमटोली में सरना पूजा स्थल पर भवन निर्माण के शिलान्यास पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार का इस स्थान पर आने वाले श्रद्धालुओं के कल्याण पर चिंता सही है लेकिन सरना पूजा स्थल पर पांच मंजिला संरचना का निर्माण चिंता का विषय है. उन्होंने इसे आदिवासी धर्म और संस्कृति के खिलाफ बताया है.
अपने पत्र में अर्जुन मुंडा ने लिखा है कि सरना पूजा स्थल एमएस खतियान में प्लॉट नं. 1096 पर है, जिसका स्वामित्व स्वर्गीय मंगल पाहन के नाम पर है. विभागीय कार्रवाई पर सवाल खाद्य करते हुए उन्होंने कहा कि कल्याण विभाग ने इस स्थल के वास्तविक मालिकों से न कोई अनुमति मांगी है और न ही उन्हें स्थल पर इस प्रस्तावित निर्माण के बारे में पहले से जानकारी दी है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर कल्याण विभाग वास्तव में आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा देने और संरक्षित करने का इरादा रखता है, तो वह 5 मंजिला इमारत बनाने के बजाय साल और अन्य पेड़ लगाए और पर्यावरण के अनुकूल झोपड़ियां और शेड बनाएं.