नई दिल्ली: बढ़ती महंगाई के बीच देश की जनता के लिए केंद्र सरकार की ओर से गुड न्यूज आई है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल पर लगने वाली एक्साइज़ ड्यूटी को कम करने का एलान किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर कम कर रहे हैं. इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी. इतना ही नहीं सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए घरेलू गैस सिलिन्डर की कीमत में भी 200 रुपए की कटौती की है.
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि हम उन प्लास्टिक उत्पादों के लिए कच्चे माल और बिचौलियों पर भी कस्टम ड्यूटी कम कर रहे हैं, जहां हमारी आयात निर्भरता ज्यादा है. स्टील के कुछ कच्चे माल पर भी आयात शुल्क को घटाया जाएगा. हालांकि कुछ स्टील उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाया जाएगा. इसके साथ ही सिमेन्ट का दाम करने को लेकर भी उन्होंने केन्द्र सरकार को प्रयासरत बताया है.