कोडरमा/मरकच्चो। वैश्विक महामारी कोरोना संकट से गुजर रहे आम से लेकर खास लोगों तक को एक तरफ घायलों या मरीजों को तत्काल अस्पताल तक पहुंचाने के लिए समय पर एंबुलेंस के लिए एड़ियां रगडनी पड़ती है।वहीं दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एम्बुलेंस नम्बर जेएच 01सीजे 4400 से सीमेंट ढुलवाया जा रहा है। उक्त एंबुलेंस पर ग्रिड कारपोरेशन आंफ इंडिया के सौजन्य से आपात सेवा हेतू स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराया गया है। इस बाबत जब सीमेंट लदे एंबुलेंस चालक से स्थानीय पत्रकारों के अलावा की पंचायत प्रतिनिधियों ने जानना चाहा कि आखिर किसके अनुमति से आपात काल में घायलों या गंभीर रुप से बीमार मरीजों को अस्पताल पहुंचाने हेतु तैयार रहने छोड़कर एंबुलेंस से सीमेंट ले जाया जा रहा है। तो पत्रकारों के अलावा आसपास के लोग भी एंबुलेंस चालक का जवाब सुनकर अचंभित रह गए। एंबुलेंस चालक ने बताया कि देवीपुर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में मरम्मति का मरकच्चो में कार्य प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विपिन कुमार के देख रेख में कराया जा रहा है। और मरम्मति कार्य हेतु वहां सीमेंट की आवश्यकता थी। चिकित्सा पदाधिकारी ने मुझे निर्देश दिया कि दुकान से सीमेंट के बोरे को एम्बुलेंस पर लोड कर देवीपुर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचा दें। मैंने तो चिकित्सा पदाधिकारी का आदेश का पालन किया है।
घायलों या गंभीर रुप से बीमार मरीजों बजाय एम्बुलेंस से ढोया जा रहा था सीमेंट,चालक ने कहा प्रभारी के निर्देश पर किया गया था लोड
RELATED ARTICLES