डोमचांच (कोडरमा) : जिले के डोमचांच स्थित जी.एस.पब्लिक स्कूल के विद्यालय प्रांगण में सी.बी.एस. ई. दशवीं व बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद बच्चों में अलग का उत्साह और खुशी देखने को मिलीं। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष प्रदीप सिंह,निदेशक नितेश कुमार,व प्राचार्या प्रतिमा कुमारी व सभी शिक्षकों ने सफल सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर व अपने आशीर्वचन देते हुए ढेरों शुभकामनाएं दीं।
मौके पर उपस्थित दशवीं व बारहवीं टॉपर अभीजीत सिंह व खुशी सिंह व विद्यालय के सभी सफल बच्चों के द्वारा अपने संबोधन में अपने अनुभव को साझा करते हुए बहुत से टिप्स व पढ़ाई को लेकर अनेक बात कही गयी।
बारहवीं टॉपर की छात्रा खुशी सिंह ने कहा कि एग्जाम की तैयारी एक सकारात्मक माहौल में होनी चाहिए जिससे कि विद्यार्थी अपने पढ़ाई को सही से कर सकें और उन्होंने एकाग्र होकर पढ़ाई करने की बात कही।
छात्र अभीजीत सिंह ने भी अपने जूनियर्स को टिप्स देते हुए कहा कि विद्यार्थी चाहे जितने भी देर पढ़े एकाग्र होकर पढ़े इससे पढ़ाई का सही परिणाम मिलेगा। सुहानी कुमारी, निशु कुमारी, करण कुमार, सागर कुमार ,कृष्णकांत कुमार ,सतीश कुमार दिव्या भारती नेभी बारी-बारी से अपने जूनियर्स को अपने अनुभव का साझा किया।
उपस्थित सभी जूनियर्स ने सभों की बात सुनकर आगामी होने वाले परीक्षाओं में सफल होने के लिए एक नई रणनीति बनाते हुए बेहतर रिजल्ट की बात कही।
जी.एस.पब्लिक स्कूल में सी.बी.एस.ई. दशवीं व बारहवीं के सभी सफल बच्चों को किया गया सम्मानित
RELATED ARTICLES