
RANCHI : राज्य के कई जिलों में गुरूवार देर रात तेज़ बारिश और वज्रपात हुआ. इसी दौरान बेड़ो प्रखंड अंतर्गत पुरियो गांव में वज्रपात की चपेट में आने से दो मवेशी की मौत हो गई. इसमें एक गाय और एक बछिया शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया नीरज कुजूर ने तत्काल पशुपालन पदाधिकारी और अंचलाधिकारी से दूरभाष से बात कर उचित मुआवजे की मांग की.
व्रजपात से टूटी कमर
मवेशियों की मौत से मालिक मंगरा उरांव परेशान हैं, क्योकिं इनके उतपाद से ही घर में पैसे आते थे. किसान मंगरा उरांव ने बताया कि गाय को उसने चराने के लिए खेत में बांध रखा था. इसी दौरान गाय और बछिया के व्रजपात का शिकार होने से उसकी कमर टूट गई. गाय और बछिया के व्रजपात का शिकार होने से उसकी कमर टूट गई, गाय दुधारू थी और उसके दूध की बिक्री कर हमारा जीविकोपार्जन चलता था.
One thought on “बेड़ो में वज्रपात की चपेट में आने से मवेशियों की मौत, मुआवजे की मांग ”
Comments are closed.