Wednesday 31st of December 2025 01:42:07 PM
HomeBreaking Newsआजसू नेता रोशन लाल चौधरी समेत 18 लोगों पर मामला दर्ज

आजसू नेता रोशन लाल चौधरी समेत 18 लोगों पर मामला दर्ज

आजसू नेता रौशन लाल चौधरी (फाइल)
आजसू नेता रौशन लाल चौधरी (फाइल)

भुरकुंडा: सरकारी काम में बाधा डालने, दबंगई करने तथा गुंडागर्दी करने के मामले में आजसू नेता रोशन लाल चौधरी समेत 18 लोगों पर भुरकुंडा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है| भुरकुंडा(पतरातू) थाने में दर्ज किया गया मामला सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल एवं कनीय विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा भुरकुंडा द्वारा लिखित आवेदन पर यह मामला दर्ज किया गया है|

भुरकुंडा शास्त्री चौक में लगे 200 केवीए के ट्रांसफार्मर का उद्घाटन आजसू नेता रोशन लाल चौधरी एवं उनके समर्थकों द्वारा बिजली विभाग के मिस्त्री को डरा धमका कर दबंगई पूर्वक कार्य सिर्फ निजी स्वार्थ एवं सस्ती लोकप्रियता हासिल करने, दबंगई एवं रंगदारी कर सरकारी कार्य का उल्लंघन करने पर आजसू नेता एवं कार्यकर्ताओं पर एफ आई आर दर्ज की गई है|

[pdf-embedder url=”http://localhost:8090/ud/wp-content/uploads/2021/10/CamScanner-10-03-2021-16.54.35.pdf” title=”CamScanner 10-03-2021 16.54.35″]

कांग्रेस ने क्या कहा ?

इस पूरे मामले पर बड़कागांव कांग्रेस की ओर से कहा गया कि बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद द्वारा शास्त्री चौक में विगत कुछ दिनों पूर्व 200 केवीए का ट्रांसफार्मर एवं अन्य बिजली के उपकरण उपलब्ध कराई गई थी परंतु आनन-फानन में आजसू नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए दिन रविवार को उद्घाटन कर दिया गया| तय कार्यक्रम के अनुसार बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद को उसी दिन ट्रांसफार्मर का उद्घाटन करना था|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments