देश भर में बढ़ रहे संक्रमण के मामलों और मौत के आकड़े के बीच केंद्रीय चुनाव आयोग ने सर्वदलीय बैठक के बाद कई अहम दिशा-निर्देश राजनीतिक दलों को जारी किए हैं.
इनमें सबसे बड़ा तो यही है कि प्रचार का समय कम किया गया है और मतदान से पहले चुनाव प्रचार खत्म होने की समयसीमा भी बढ़ा दी गई है.
रैली में मास्क लगाकर जाएं
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने नेताओं को भी समझाइश देते हुए कहा है कि सार्वजनिक जीवन में लोगों को प्रेरणा देने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और चुनावी रैलियों में फेस मास्क पहन कर जाएं और आने वाले लोगों को भी कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करने को प्रेरित करें.
प्रचार की समय़ सीमा घटाई
गौरतलब है कि बंगाल उच्च न्यायालय के कड़े रुख के बाद केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इस बैठक में लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों ने हिस्सा लिया.
72 घंटे पहले बंद होगा चुनाव प्रचार
बैठक के बाद चुनाव आयोग की ओर से व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए. इसके तहत विधानसभा चुनाव के शेष तीन चऱणों के लिए हर रोज के प्रचार के समय में कमी की गई है. इसके तहत अब राजनीतिक दल शाम 7 बजे से सुबह 10 बजे तक प्रचार नहीं कर सकेंगे. इसके साथ ही साइलेंस पीरियड यानी मतदान से 72 घंटे पहले प्रचार थम जाएगा. पहले यह अवधि 48 घंटे की थी.