दिल्ली: बुलडोजर का एक्शन दिल्ली में लगातार जारी है. दिल्ली नगर निगम ने मंगलवार को मंगोलपुरी और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. मंगोलपुरी में आप विधायक मुकेश अहलावत बुलडोजर के सामने लेट गए. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. वहीं न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बुलडोजर चलाने से पहले एमसीडी ने लोगों से अवैध निर्माणों पर रखे गए सामान को हटाने के लिए कहा है. SDMC टीम के साथ दिल्ली पुलिस और पैरा फोर्स के जवान भी कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मौके पर मौजूद रहे.
इससे पहले सोमवार को शाहीनबाग में अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया गया था. इसे लेकर काफी बवाल हुआ था. लोगों के विरोध प्रदर्शन के चलते एमसीडी टीम को वापस लौटना पड़ा था. SDMC सेंट्रल जोन के स्टेंडिंग कमेटी के चेयरमैन राजपाल ने बताया कि एमसीडी का बुलडोजर आज भी चलेगा. न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा. उधर, मंगोलपुरी में भी अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर पहुंच गया है.