एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा है कि वे 2022 में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार नहीं हैं। इस तरह की खबरें मीडिया में प्लांट करना एक राजनीतिक साजिश का हिस्सा है। उन्होने कहा कि दरअसल विपक्ष के ही कुछ लोग मेरी राजनीति को खत्म करने के उद्देश्य से इस तरह की अफवाहें उड़ा रहे हैं। शरद पवार मीडिया के एक हिस्से में छपी खबर का जवाब दे रहे थे जिसमे 2022 में उनको संयुक्त विपक्ष का राष्ट्रपति उम्मीदवार बताया गया है ।
प्रशांत किशोर से बात हुई पर वो राष्ट्रपति के लिए नहीं थी- पवार
शरद पवार ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में मैं कई तरह के लोगों से मिलता हूं। इनमें किसान, व्यापारी, राजनैतिक और गैर-राजनीतिक व्यक्ति होते हैं। उसी तरह मैं प्रशांत किशोर से भी मिला। उनसे कई तरह की बातचीत हुई जिनमें से अधिकांश गैर-राजनीतिक बातें थी। अब मुझे 2022 में राष्ट्रपति का उम्मीदवार बताने वाली खबर कहां से मिली मुझे जानकारी नहीं है। लेकिन मैं इतना साफ कर देना चाहता हूं कि मैं 2022 में राष्ट्रपति की उम्मीदवारी नहीं कर रहा ।
मीडिया में तरह-तरह की चर्चाएं चलती रहती हैं
शरद पवार की पार्टी के नेता नवाब मलिक ने कहा कि पार्टी के अंदर पवार साहब की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर किसी भी स्तर पर कोई चर्चा नहीं हुई है। ये सब मीडिया का अपना अंदाजा है, इसका कोई आधार नहीं है। नवाब मलिक ने कहा कि मीडिया में आए दिन तरह-तरह की चर्चाएं चलती रहती हैं, इसका हम बुरा नहीं मानते ।