रांची । झारखंड कैबिनेट की बैठक बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। झारखंड सरकार ने राज्य के कर्मचारियों का डीए बढ़ा दिया है। अब इन कर्मचारियों को 31 प्रतिशत की जगह 34 प्रतिशत डीए मिलेगा। हालांकि आदर्श आचार संहिता के कारण कैबिनेट की बैठक की ब्रिफिंग नहीं हुई । मगर आज कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गयी है । अभी कर्मचारियों को 31 प्रतिशत डीए मिल रहा है । भारत सरकार ने भी अपने कर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 3 प्रतिशत कर दिया है । इसको देखते हुए झारखंड सरकार ने यह निर्णय लिया है । प्रवासी मजदूरों की मौत पर झारखंड सरकार अब 2 लाख रुपये तक मुआवजा देगी।