सांसद प्रतिनिधि रुपेंद्र जायसवाल जंगल लगी आग का लिया जायजा और आग बुझाने के लिए वनकर्मियों से की बात
उज्ज्वल दुनिया लातेहार हेरहंज बालूमाथ मुख्य मार्ग SH 10 के किनारे मेराल गांव से चीरू नदी तक वन भूमि आग लग जाने के कारण हजारों पौधे जलकर झुलस गए जिसके कारण कई बेस्कीमती पौधे जलकर स्वाहा हो गए । स्थानीय ग्रामीण बताते है की यह आग आज लगभग बारह बजे लगी थी।जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने वन कर्मियो को दी।परन्तु काफी देर बाद वन समिति के सदस्य पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया परन्तु आग पर काबू नहीं पाया सके।उधर सूचना मिलने के बाद हेरहंज सांसद प्रतिनिधि रूपेंद्र जायसवाल भी आग लगे हुए स्थान पर पहुंचकर जायजा लिया ,और तत्काल इस मामले में फॉरेस्टर लियाकात अंसारी से फोन पर बात की जिस पर उन्होंने कहा कि वन समिति के लोग आग बुझाने में लगे हुए है,परन्तु आग इतनी बेकाबू हो गई है ।फिर भी प्रयास जारी है उधर सांसद प्रतिनिधि ने आम लोगो से अपील की है कि जंगल को बचाए,आग लगने से कई बेस कीमती पौधे बर्बाद हो रहे है।सांसद प्रतिनिधि नेलोगो को जंगल में आग नहीं लगाने को अपील की है साथही आग बुझाने में वन कर्मियो को सहयोग करने की बात कही है।