Thursday 30th of October 2025 07:05:16 AM
HomeBreaking Newsबुंडू प्रेस क्लब का बैठक सम्पन्न,कमेटी का किया गया विस्तार 

बुंडू प्रेस क्लब का बैठक सम्पन्न,कमेटी का किया गया विस्तार 

बुंडू प्रेस क्लब की बैठक में शामिल पत्रकार
बुंडू प्रेस क्लब की बैठक में शामिल पत्रकार

सोनाहातु ।  राहे प्रखंड क्षेत्र के मां गंगा होटल के सभागार में बुंडू प्रेस क्लब की बैठक स्वरूप भट्टाचार्य की अध्यक्षता में की गई । जिसमें सिल्ली,मुरी,राहे,सोनाहातु,बुंडू अनगडा,अड़की प्रखंड के सैकड़ों पत्रकार शामिल हुए जिसमें प्रेस क्लब के संविधान को लेकर चर्चा की गई। बीते दिनों घटी पत्रकारों के साथ अनहोनी की भी चर्चा की गई।

इसके अलावा कमेटी का विस्तार किया गया जिसमें अलग अलग प्रखंड के पांच उपाध्यक्ष,पांच सहसचिव,एक मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई।जिसमें उपाध्यक्ष के पद में रीता देवी,प्रदीप दास, राजन तपन कुमार, ठाकुर दास कुम्हार, अरविंद पांडे के अलावा सह सचिव पद में दिनेश बनर्जी, रोशन कुमार झा, धर्मेंद्र कुमार महतो, राजेश्वर अहीर, तरुण कुमार महतो के अलावा महासचिव के पद पर अशोक कुमार महतो, मीडिया प्रभारी हराधान लोहारा को सर्वसम्मति से चयन किया गया।

इस बैठक का संचालन बरूण कुमार महतो ने किया। इस मौके पर अतिथि के रूप में होटलो पंचायत का मुखिया संतोष मुंडा ने पत्रकार हित में अपनी बात रखी। इस बैठक में अलग अलग मीडिया हाउस से सचिव केशव चंद्र महतो, प्रवक्ता नेपाल नायक, कोषाध्यक्ष अमित रवि,दिनेश हजाम, मिथुन चन्द्र महतो, गणेश महतो, अनुप कुमार महतो, रमाकांत विश्व कर्मा, जयंत सिंह मुंडा,कपिल महतो, कमलेश दुबे, प्रवीण पाण्डेय, विशेश्वर महतो, अवधेश महतो, तरुण महतो, संदीप कुमार पाठक,अमित दत्ता, कृष्ण गोपाल बंशीधर,ललिता कुमारी, लक्षु कोइरी सहित कई पत्रकार शामिल हुए। क्लब की अगली बैठक सिल्ली में होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments