जनता का दबाव काम कर गया । ट्विटर पर#jharkhandi_yuva_mange_rojgar ट्रेंड कर रहा है। बेरोजगार युवा सरकार से नौकरी मांग रहे हैं । झारखंड में खाली सरकारी पदों को भरने की मांग जोर पकड़ रही है। शायद इसी बनते माहौल का असर है कि झारखंड की हेमंत सरकार हरकत में आई है और खुद सीएम हेमंत सोरेन ने इस बारे में दिशा-निर्देश दिए हैं।

हेमंत सारेन ने अपने ट्विटर अकाउंड पर क्या लिखा
सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा है- “आज मैंने राज्य के मुख्य सचिव, कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष एवं महाधिवक्ता के साथ बैठक कर विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को यथाशीघ्र भरने का निर्देश दिया है। साथ ही एक माह के अंदर नियुक्ति से संबंधित नियमावलियों में जितनी भी विसंगति हैं, उन्हें दूर कर विज्ञापन प्रकाशित करने का भी निर्देश दिया है ताकि राज्य के युवाओं को ज़्यादा से ज़्यादा अवसर मिले और विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को तत्काल भरा जा सके ।
झारखंड में कुल कितने सरकारी पद खाली
झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 5.25 लाख पद हैं. इसमें से 3.29 लाख पद खाली हैं । राज्य के योजना सह वित्त विभाग के अनुसार झारखंड में कुल 5 लाख 25 हजार 115 पद सृजित हैं, इसमें से 1 लाख 95 हजार 255 पदों पर ही कर्मचारी हैं । इतने अधिक पद खाली होने के चलते सरकारी कामकाज बुरी तरह प्रभावित है. जो अधिकारी और कर्मचारी मौजूद हैं, उन पर कार्य का अतिरिक्त बोझ है ।
आज मैंने राज्य के मुख्य सचिव, कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष एवं महाधिवक्ता के साथ बैठक कर विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को यथाशीघ्र भरने का निर्देश दिया है।
साथ ही एक माह के अंदर नियुक्ति से संबंधित नियमावलियों में जितनी भी विसंगति 1/2
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) June 23, 2021