Bulandshahr News: बिजलीघर में एसएसओ ने बिना हेलमेट और दस्ताने पहने आन की मशीन, हो गया धमाका, मची अफरातफरी..

a
Bulandshahr News बुलंदशहर के बिजलीघर में शटडाउन के बाद आपूर्ति सुचारु करते समय हादसा हो गया। सब स्टेशन आपरेटर ने जैसे ही मशीन आन की उसमें जोरदार धमाका हो गया। एसएसओ कपिल कुमार इसकी चपेट में आ गए। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई।

बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। नगर के अनूपशहर अड्डा स्थित बिजली उपकेंद्र पर रविवार की दोपहर बड़ा हादसा हुआ। शटडाउन के बाद उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति करने के लिए एसएसओ ने जैसी ही वेक्यूम सर्किट ब्रेकर (वीसीबी) मशीन आन तो उसमें जोरदार धमाका हुआ। मशीन में फाल्ट होने से उठी आग की चपेट में आकर एसएसओ झुलस गया। गंभीर हालत में एसएसओ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हाइटेंशन लाइन पर काम पूरा होने के बाद आन की मशीन 

अनूपशहर अड्डा स्थित सब स्टेशन-तीन पर तैनात सब स्टेशन आपरेटर (एसएसओ) कपिल कुमार रविवार की दोपहर ड्यूटी पर तैनात थे। हाइटेंशन लाइन पर काम पूरा होने के बाद जैसे ही कपिल कुमार ने वीएसबी मशीन आन की उसमें जोरदार धमाका हो गया। इसकी चपेट में आकर एसएसओ कपिल कुमार झुलस गए।  इससे अफरातफरी मच गई। उपकेंद्र पर तैनात अन्य कर्मचारियों ने आनन-फानन में घायल को चिट्ठा स्थित जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की बाबत अधिकारियों को जानकारी नहीं दी गई। उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारियों की सहायता से ही घायल का उपचार कराया जा रहा है। वहीं कपिल कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। 

इन्होंने कहा…
हाइटेंशन लाइन को ब्रेक डाउन और बिजली आपूर्ति के लिए वेक्यूम सर्किट ब्रेकर (वीसीबी) मशीन का प्रयोग किया जाता है। इसका इस्तेमाल करने से पूर्व दस्ताने आदि का प्रयोग जरूरी है लेकिन एसएसओ द्वारा लापरवाही बरती गई है। वीसीबी मशीन में मोश्चर होने के कारण फाल्ट हुआ है। फिलहाल एसएसओ की हालत खतरे से बाहर है। 
-अभिषेक कुमार, एक्सईएन पावर कारपोरेशन, नगर

इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से सामान चोरी कर ले गए चोर
बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। स्याना नगर के मोहल्ला पट्टी डहर निवासी सत्य प्रकाश शर्मा बुगरासी मार्ग पर जनता इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फर्नीचर हाउस के नाम से दुकान चलाते हैं। पीड़ित दुकानदार ने तहरीर देकर बताया कि रविवार की रात्रि दुकान बंद कर घर चले गए थे। सोमवार को सुबह जैसे ही दुकान खोली तो वहां से सामान गायब मिला। दुकान के पीछे का दरवाजा टूटा मिला। दुकान से तीन एलसीडी, होम थिएटर, कूलर आदि इलेक्ट्रानिक सामान चोरी हुआ है। कोतवाली पुलिस जांच कर रही है।

Copyright © 2022 Jagran Prakashan Limited.

source

%d