
रांची । वित्त मंत्री रामेश्वर उरावं ने गुरुवार को झारखंड के लिए साल 2022-23 का बजट पेश किया। इस बजट में किसानों के लिए मुफ्त बिजली, गरीबों के लिए 60 हजार अंबेडकर आवास और चावल-गेहूं के साथ अब एक रुपये प्रति किलो की दर से दाल भी दिया जाएगा।
बजट की प्रमुख घोषणाएं
गरीबों के लिए आवास
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत 60 हजार नये आवास बनेंगे
पंचायतों को मिलने वाले कुल फंड का 40 प्रतिशत ग्राम सभा के निर्देश पर खर्च होगा
2 लाख 90 हजार लोगों को मिला यूनिवर्सल पेंशन योजना का लाभ
शिक्षा
लॉकडाउन के दौरान 6 लाख बच्चे स्कूली शिक्षा से बाहर हुए
प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के मानदेय में 40 प्रतिशत
और टेट पास पारा शिक्षकों के मानदेय में 60 प्रतिशत की वृद्धि
46 हजार शिक्षकों को टैब दिया जाएगा
रांची में कंपटिशन की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए रीडिंग रूम का निर्माण
गैर डिग्री कॉलेजों में महिला शिक्षकों की होगी नियुक्ति
रामगढ़ के गोला में डिग्री कॉलेज बनेगा
उच्च शिक्षा के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड स्कीम की घोषणा
आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले 15 लाख बच्चों को गरम पोशाक दी जाएगी

स्वास्थ्य
जिला अस्पतालों को 300 बिस्तर वाले अस्पतालों में बदला जाएगा
कांके रिनपास के पास नये अस्पताल की स्वीकृति
प्राइवेट अस्पतालों में कैशलेस उपचार की व्यवस्था
ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों में टेली-मीडिसिन की सुविधा
जनजातीय ईलाकों में बाइक एंबुलेंस की व्यवस्था
शिक्षा, स्वास्थ्य में 27 प्रतिशत की वृद्धि
पेयजल एवं स्वच्छता
2024 तक सभी घरों को नल से शुद्ध पेयजल
साहिबगंज, पाकुड़ और गोड्डा के लोगों को गंगा नदी का शुद्ध जल नल से मिलेगा
हर पंचायत में पांच-पांच सार्वजनिक नल लगेंगे
अनाज वितरण योजना
9 लाख गरीब परिवारों को एक रुपये की दर से प्रति माह प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज
दाल वितरण योजना शुरू किया गया
प्रति माह गरीब परिवार के प्रति व्यक्ति को एक किलो दाल एक रुपये की दर से मिलेगा

पथ निर्माण विभाग
1200 किलोमीटर पथों का निर्माण
शहरों में 20 पुल-पुलिया के निर्माण की योजना
रांची में इनर रिंग रोड, प्लाईओवर और एलिवेटेड कोरिडोर बनेगा
नेवरी से बूटी मोड़ होते हुए कांटा टोली, नामकुम तक चार लेन का एलिवेटेड कोरिडोर
विवेकानंद स्कूल, नया सराय रिंग रोड में 4 लेन का एलिवेटेड कोरिडोर
सिरम टोली, राजेन्द्र नगर और मैकॉन प्लाईओवर का निर्माण
3 हजार 853, 64 लाख रुपये का बजट
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक हजार किलोमीटर सड़क बनेंगे
भवन निर्माण
कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान का नया भवन बनेगा
गुमला, चतरा, लोहरदगा और बोकारो में समाहरणालय़ भवन बनेगा
परिवहन
साहिबगंज में इंडस्ट्रियल पार्क बनेगा
वाहनों के पॉल्यूशन जांच हेतु ऑटोमैटिक टेस्टिंग सेंटर
राज्य को मिलेगी एयर एंबुलेंस की सुविधा
हर जिले में एक एयर एंबुलेंस
बिजली
हर गरीब परिवार 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त
सोलर एनर्जी में एक हजार मेगावाट उत्पादन का लक्ष्य
साहिबगंज एयरपोर्ट के निर्माण को मिली मंजूरी
उद्योग
नये उद्योगों के लिए 160 करोड़ रुपये
स्टार्टअप कैपिटल वेंचर फंड की शुरूआत
6000 युवक-युवतियों को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य
रांची में झारखंड इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन एंड क्राफ्ट का निर्माण
नगर विकास एवं आवास
रांची में ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण के लिए विशेष फंड
रांची, जमशेदपुर और धनबाद में आधुनिक सिटी बस की सुविधा
रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो में पीपीपी मोड के तहत आधुनिक बस अड्डों का निर्माण
रांची और देवघर में आवास बनाकर बेचेगी आवास
राजधानी रांची में नये सेक्रेटेरिएट और विधानसभा सचिवालय के निर्माण को मंजूरी
