Sunday 14th of September 2025 10:25:08 AM
HomeBreaking Newsउत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में किसी के साथ गठबंधन नहीं

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में किसी के साथ गठबंधन नहीं

मीडिया में ओवैसी के साथ गठबंधन की खबरें भ्रामक और झूठ का पिटारा
मीडिया में ओवैसी के साथ गठबंधन की खबरें भ्रामक और झूठ का पिटारा

बसपा सुप्रीमों मायावती ने बयान जारी कर कहा कि एक न्यूज चैनल में कल से यह खबर प्रसारित की जा रही है कि यूपी में आगामी विधानसभा आमचुनाव औवेसी की पार्टी AIMIM व बीएसपी मिलकर लड़ेगी। यह खबर पूर्णतः गलत, भ्रामक व तथ्यहीन है। इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है तथा बीएसपी इसका जोरदार खण्डन करती है।

पंजाब को छोड़कर कहीं गठबंधन नहीं, अकेले लड़ेगी

मायावती ने कहा कि इस सम्बन्ध में पार्टी द्वारा फिरसे यह स्पष्ट किया जाता है कि पंजाब को छोड़कर, यूपी व उत्तराखण्ड प्रदेश में अगले वर्ष के प्रारंभ में होने वाला विधानसभा का यह आमचुनाव बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ कोई भी गठबन्धन करके नहीं लड़ेगी अर्थात् अकेले ही लड़ेगी।

सतीश चंद्र मिश्रा को बनाया गया मीडिया सेल का कॉर्डिनेटर

मायावती ने कहा कि बीएसपी के बारे में इस किस्म की मनगढ़न्त व भ्रमित करने वाली खबरों को खास ध्यान में रखकर ही अब बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र को बीएसपी मीडिया सेल का राष्ट्रीय कोओर्डिनेटर बना दिया गया है।

सुश्री मायावती ने मीडिया से अपील की है कि वे बहुजन समाज पार्टी व पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदि के सम्बन्ध में इस किस्म की भ्रमित करने वाली अन्य कोई भी गलत खबर लिखने, दिखाने व छापने से पहले श्री एस.सी. मिश्र से उस सम्बंध में सही जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon