उज्ज्वल दुनिया, हजारीबाग(इचाक)। हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र की चंपानगर नावाडीह पंचायत स्थित कवातू गांव में बंद पड़ी पत्थर खदान से एक युवती की लाश बरामद की गई।
युवती की पहचान उसी गांव के सुरेश यादव की पुत्री रेणु कुमारी (19 वर्ष) के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि शनिवार को युवती के चचेरे भाई ने उसकी मांग में सिंदूर भर दिया था और फिर इस मामले पर ग्रामीणों ने पंचायत बुलाई थी।
फिर ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर इचाक थाने को सुपुर्द कर दिया था।
इचाक थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि जानकारी मिली थी कि रेणु कुमारी 20 जून को सुबह करीब सात बजे अपने घर से बाहर निकली थी।
लेकिन जब वह घर नहीं लौटी, तो युवती के परिजनों ने सूचना दी।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में युवती की मांग में सिंदूर डालने वाले उसके चचेरे भाई मोहन यादव के बेटे अभिषेक से पूछताछ की जा रही है।
युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग एचएमसीएच भेज दिया गया है।
सुसाइड नोट या कुछ साजिश
बताया जा रहा है कि युवती ने घर से निकलने के पहले एक पत्र लिख छोड़ा है।
उसमें उसने अपने पिता से माफी मांगी है कि मैंने गलत कदम उठा लिया है, जिससे मैं शर्मिंदा हूं।
अब यह सुसाइड नोट है या फिर कुछ साजिश, इसकी गहराई से जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। जांच चल रही है। थाने में किसी ने आवेदन नहीं दिया है।