Thursday 25th of December 2025 08:13:38 AM
HomeBreaking Newsभईया... कहने पर गाली देने वाले रातू थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल...

भईया… कहने पर गाली देने वाले रातू थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल हटाए गये

रातू थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल (फाइल)
रातू थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल (फाइल)

बालू सप्लायर को फोन पर गाली और धमकी देने का का ऑडियो वायरल होने के बाद रातू थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल को हटा दिया गया है। उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है। इस संबंध में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने रविवार को आदेश जारी किया। एसएसपी ने मामले की जांच का भी आदेश दिया है। डीएसपी मुख्यालय टू को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पूर्व डीएसपी रामेश्वर उरांव के घर में ओम शंकर ने बालू गिराया गया था। हालांकि, उस बालू की क्वालिटी अच्छी नहीं थी और उसमें मिट्टी का काफी अंश होने पर उन्होंने इस संबंध में बालू ठेकेदार ओम शंकर गुप्ता से बात की। उन्होंने बालू को वापस करने को कहा। साथ ही अच्छे क्वालिटी का बालू गिराने को कहा। मगर ओम शंकर ने बालू गिराने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद वे सीधे रातू थाना पहुंचे और थानेदार से इसकी शिकायत की।

रातू थाना के इंस्पेक्टर राजीव रंजन लाल ने जब इस संबंध में ओम शंकर गुप्ता से बात की तो उसने उन्हें भईया कहकर बुलाया। इससे इंस्पेक्टर को गुस्सा आ गया और उन्होंने गाली का प्रयोग करते हुए ओम शंकर को रातू थाना बुलाया, जिसे बालू सप्लायर ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब इंस्पेक्टर पर जांच के बाद विभागीय कार्रवाई हो सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments