नई दिल्ली:
सिनेमा और राजनीति की दुनिया में कई ऐसी कहानियां हैं, जिनका घटनाक्रम किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं लगता। कर्नाटक फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस राधिका कुमारस्वामी की जिंदगी भी ऐसी ही कहानी है। 38 साल की इस अभिनेत्री ने न केवल अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज किया, बल्कि उनकी निजी जिंदगी के फैसलों ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं।
14 साल की उम्र में रखा फिल्मों में कदम
राधिका ने महज 14 साल की उम्र में कन्नड़ फिल्म ‘नीनागागी’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। तब वह नौवीं कक्षा में पढ़ती थीं। इसके बाद उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी। उन्हें असली पहचान 2002 की फिल्म ‘नीला मेघा शामा’ से मिली। साल 2003 में राधिका ने तमिल फिल्म ‘इयारकाई’ में नैंसी का किरदार निभाया, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया।
दो शादियां, दोनों परिवार के खिलाफ
राधिका कुमारस्वामी की निजी जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। उन्होंने अपने परिवार के खिलाफ जाकर पहली शादी एक बिजनेसमैन से की थी। हालांकि यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई।
इसके बाद राधिका ने राजनीति की दुनिया में धमाकेदार एंट्री करने वाले कर्नाटक के तत्कालीन मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से शादी कर ली। हैरानी की बात यह है कि कुमारस्वामी राधिका से 27 साल बड़े हैं। इस शादी ने सियासी गलियारों में काफी हलचल मचा दी थी।
124 करोड़ की संपत्ति की मालकिन
राधिका कुमारस्वामी न केवल एक सफल अभिनेत्री हैं, बल्कि वह 124 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन भी हैं। फिल्मों के अलावा वह प्रोडक्शन और बिजनेस में भी सक्रिय हैं।
फिल्मी करियर और वर्तमान जीवन
राधिका ने कन्नड़ इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। हालांकि शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी, लेकिन कुछ वर्षों बाद उन्होंने वापसी की। आज वह एक सफल अभिनेत्री के साथ-साथ एक खुशहाल जीवन बिता रही हैं।
राधिका कुमारस्वामी की कहानी यह साबित करती है कि जिंदगी में मिले फैसले, चाहे वे जितने भी चुनौतीपूर्ण क्यों न हों, इंसान की नियति को बदल सकते हैं।