Tuesday 1st of July 2025 12:48:10 PM
HomeInternationalप्रेमी से हुआ ब्रेकअप तो लड़की ने उसके पिता से बनाये अवैध...

प्रेमी से हुआ ब्रेकअप तो लड़की ने उसके पिता से बनाये अवैध संबंध

25 साल की एक महिला ने अपने प्रेमी के 61 साल के पिता के साथ अवैध संबंध होने की बात कबूली है। महिला ने बताया कि जब उसके और प्रेमी के बीच आपसी संबंधों में तनाव आ गया था, तब उसके ससुर ने काफी सहायता की। उन्होंने उस वक्त संभालने के लिए अपना कंधा दिया, जब उसे मदद की सबसे ज्यादा जरूरत थी। अब इस महिला का अपने ससुर से पांच महीने का एक बेटा भी है।

प्रेमी के पिता से अब 5 साल का बेटा भी है
प्रेमी के पिता से अब 5 साल का बेटा भी है

प्रेमिका ने प्रेमी के पिता से बनाया अवैध संबंध

अमेरिका के इलिनोइस की रहने वाली 25 साल की मैकेंजी योकोम ने स्वीकार किया कि उसने लिव इन में रहने के दौरान अपने ब्वॉयफ्रेंड के पिता से संबंध बनाया। तब उसका अपने बचपन के ब्वॉयफ्रेंड के साथ रिश्तों में काफी तल्खी आ गई थी। वॉलमार्ट में काम करने वाली मैकेंजी ने कहा कि वह अपने तलाकशुदा ससुर जेफ शोल की आभारी हैं, क्योंकि उन्होंने ऐसे समय मदद की जब उसके सामने कोई उम्मीद नहीं थी।

प्रेमी के पिता के एहसानों का बदला कुछ इस कदर चुकाया
प्रेमी के पिता के एहसानों का बदला कुछ इस कदर चुकाया

2018 में पकड़े गए थे जेफ और मैकेंजी
मैकेंजी ने कहा कि उसे अपनी उम्र से 36 साल बड़े जेफ के साथ संबंध को लेकर कोई भी पछतावा नहीं है। मैकेंजी और जेफ अब भी साथ रहते हैं। इन दोनों का बेटा भी इनके ही पास है। इनके रिश्तों के बारे में घरवालों को पहली बार 2018 में पता चला था। तब दोनों ने अपने प्यार के लिए चुप्पी साध ली थी। दोनों के बीच अवैध संबंध के खुलासे के बाद जेफ की पूर्व पत्नी और मैकेंजी के ब्वॉयफ्रेंड ने दोनों से रिश्ता तोड़ लिया है। मैकेंजी के भाई ने भी दोनों का साथ छोड़ दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments