रांची: झारखंड में दो सीट पर होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ एनडीए की ओर से रघुवर दास के नाम पर मंथन जारी है तो दूसरी तरफ मौजूदा सरकार में घटक दल जेएमएम और काँग्रेस के बीच तल्खियाँ बढ़ती दिख रही है. सख्त रवैया इख्तियार कर चुकी जेएमएम अपनी सहयोगी दल काँग्रेस को समर्थन देने के मूड में बिल्कुल भी नहीं है. शायद यही कारण है कि काँग्रेस की ओर से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के बावजूद जेएमएम की ओर से उम्मीदवार के तौर पर सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य में किसी एक कोई उम्मीदवार घोषित करने की रणनीति बना रही है. हालांकि कांग्रेस भी इस बार अपनी जिद पर अड़ी है. दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ झारखंड कांग्रेस की अहम बैठक कुछ नेताओं के साथ हुई है. जेएमएम के राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारने की खबर के बाद काँग्रेस आलाकमान ने झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय ने कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, चारों कार्यकारी अध्यक्ष, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, गीता कोड़ा और बंधु तिर्की सहित कई विधायकों को दिल्ली बुलाया है.
राज्यसभा चुनाव को लेकर जेएमएम की तरफ से प्रत्याशी को लेकर मंथन जारी है. सूत्रों के मुताबिक, जेएमएम विधायक दल की बैठक 28 मई को बुलाई गई है. चर्चा है कि बैठक में राज्यसभा चुनाव के प्रत्याशी सहित राज्य के वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी. 28 मई को जेएमएम की बैठक पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास पर बुलाई गई है. बैठक में झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित पार्टी के सभी विधायकों के साथ वरिष्ठ नेता व जिलाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे.