पटना: बिहार लोक सेवा आयोग के प्रारम्भिक परीक्षा(पीटी) का पेपर लीक हो गया है. परीक्षा शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर बीपीएससी का प्रश्न पत्र वायरल हो गया. परीक्षा खत्म होने के बाद जब प्रश्नों को वायरल प्रश्नों के साथ मिलाया गया तो कई सारे सवाल मेल खा गए.
प्रश्न पत्र लीक होने के बाद कई जगहों पर अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया. आरा के कुंवर सिंह कॉलेज में बीपीएससी के अभ्यर्थियों ने हंगामा किया. जिसके बाद डीएम एसपी सहित वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और अभ्यर्थियों को समझाने-बुझाने में जुट गए.
बिहार के 38 जिलों में रविवार को बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा ली गई. इस परीक्षा में राज्य भर से करीब 6 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए. परीक्षा को लेकर राज्य भर में 1083 सेंटर बनाए गए थे. बात करें राजधानी पटना की तो सिर्फ यहां ही 83 केंद्रों पर 55 हजार 710 अभ्यर्थियों ने परीक्षा हिस्सा लिया. प्रश्न पत्र लीक होने की खबर से अभ्यर्थी मायूस नजर आ रहे हैं.