बीपीओ दीपाली कुमारी ने सरकारी आदेशों को दिखाया ठेंगा
नव प्रतिस्थापित प्रखंड में योगदान नहीं देने का मामला
मेदिनीनगर (उज्ज्वल दुनिया): 15 जुलाई 2024 को उपायुक्त और जिला कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष द्वारा आयोजित बैठक में समग्र शिक्षा के तहत प्रखंड संसाधन केंद्र में कार्यरत प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, और लेखपाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर के स्थानांतरण का निर्णय लिया गया था। इस निर्णय के अनुसार, दीपाली कुमारी को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के पद पर सदर से तरहसी प्रखंड में नियुक्त किया गया था।
हालांकि, दीपाली कुमारी ने अपनी नई नियुक्ति के बावजूद प्रखंड तरहसी में अब तक योगदान नहीं दिया है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और प्रखंड संसाधन केंद्र तरहसी के अधिकारियों ने जिला शिक्षक अधीक्षक को सूचित किया है कि दीपाली कुमारी के योगदान न देने के कारण प्रखंड का ऑनलाइन और ऑफलाइन कार्य गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है।
प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों की शिक्षा, योजनाओं के क्रियान्वयन, और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए प्रखंड के अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई की अपील की है।
दीपाली कुमारी के खिलाफ की जा रही शिकायतों और उनकी स्थिति पर विभागीय अधिकारी अब त्वरित जांच और आवश्यक कार्रवाई करने की योजना बना रहे हैं ताकि सरकारी आदेशों का पालन सुनिश्चित हो सके और प्रखंड की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार हो सके।