
झारखंड में 1932 खतियान आधारित स्थानिय निति की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
पाकुड़ जिले के महेशपुर में शनिवार को आदिवासी मूलवासी खतियानी महासभा के बैनर तले आदिवासी संगठनों ने झारखंड में 1932 आधारित नियोजन निति लागू करने को लेकर हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकाला । आक्रोश रैली में बोरियों विधायक लोबीन हेम्ब्रम को युवकों ने आदिवासी परम्परा के तहत पालकी पर बैठाकर अंबेडकर चोंक से जनसभा कल्यान छात्रावास तक पहुंचे । जहां जनसभा में तब्दील हो गया ।
जनसभा को संबोधित करते हुए झामुमों विधायक लोबीन हेम्ब्रम ने झारखंड की हेमंत सरकार को 5 अप्रेल तक अल्टीमेटम देकर चुनैती लेते हुए कहा कि अगर स्थानिय निति लागू नही करते हैं तो सरकार के खिलाफ खुलकर आऐगे और चुडा गुंड लेकर सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे और लागू नही होने तक घर वापस नही लौटेगे ।
मौके पर कार्यक्रम के संचालक जगवार वैसी लहंती बैसी और मांझी परगना लहंती वैसी संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।