आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल में बम रखने की कॉल के बाद खाली करा लिया गया है. दरअसल, सीआईएसएफ ने ताजमहल से अचानक पर्यटकों को बाहर निकाल दिया .
ताजमहल में बम की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मचा गया है. डायल 112 पर इसकी सूचना मिलने के बाद तत्काल ही ताजमहल के सभी तीनों गेट को बंद कर दिया गया और तलाशी अभियान चलाया गया है. वहीं, बॉम्ब स्क्वॉयड की टीम भी ताजमहल परिसर में पहुंच चुकी है. ताजमहल में बम होने की सूचना के बाद आनन-फानन में ताज परिसर को खाली करा दिया गया. हालांकि, अंदर मॉक ड्रिल चलाने की बात कही जा रही है.