खूंटी, झारखंड:
शुक्रवार शाम खूंटी के एक साधारण से ढाबे में बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के अचानक पहुंचने से लोग हैरान रह गए। सारा अली खान ने यहां करीब आधे घंटे का समय बिताया और अपने साथ लाया हुआ खाना गर्म कराकर खाया। ढाबे के मालिक समेत वहां मौजूद लोगों के लिए यह एक यादगार अनुभव बन गया।
रांची से राउरकेला जा रही थीं सारा
सूत्रों के अनुसार सारा अली खान रांची एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए राउरकेला जा रही थीं, जहां उन्हें एक फिल्म की शूटिंग करनी है। रास्ते में खूंटी के एक ढाबे पर उन्होंने ब्रेक लिया।
ढाबे पर क्या खाया सारा ने?
सारा ने ढाबे में वेटर से मक्के की रोटी और सरसों का साग गर्म करने को कहा, जो वह घर से साथ लेकर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने अलग से सलाद, पापड़ मंगवाया। उनके साथ मौजूद मैनेजर और बॉडीगार्ड के लिए फ्रूट्स सलाद, पानी और कॉफी का ऑर्डर दिया गया।
पहचानने में हुई देरी
ढाबे के मालिक विमल जायसवाल ने बताया कि शुरुआत में किसी को नहीं लगा कि यह कोई मशहूर हस्ती हैं। बॉडीगार्ड और मैनेजर के साथ सारा को देखकर लोगों ने सोचा कि कोई अफसर ढाबे पर रुका है। लेकिन बाद में जब पहचान हुई कि यह सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान हैं, तो ढाबे पर मौजूद लोगों में उत्साह बढ़ गया।
फैंस के साथ सेल्फी और खूंटीवासियों का धन्यवाद
जैसे ही लोगों को पता चला कि सारा अली खान ढाबे पर मौजूद हैं, वे उनसे मिलने के लिए जमा हो गए। सारा ने किसी को निराश नहीं किया और सभी के साथ सेल्फी ली।
फिर आएंगी ढाबे पर
ढाबे के संचालक विमल जायसवाल ने बताया कि सारा अली खान ने बातचीत के दौरान कहा कि शूटिंग खत्म होने के बाद लौटते समय वह फिर से इस ढाबे पर रुकेंगी और यहां का खाना जरूर खाएंगी।
यह वाकया खूंटी के लोगों के लिए एक यादगार पल बन गया। सारा का सादगी भरा यह अंदाज लोगों के दिलों में बस गया।