Sunday 14th of December 2025 09:14:36 PM
HomeBreaking Newsबोकारो में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम

बोकारो में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम

बोकारो: बोकारो में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने को लेकर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन और बोकारो स्टील के बीच कई दौर की बात चित हो चुकी है। इसी क्रम में सोमवार को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी बोकारो पहुंचे उन्होंने बोकारो निवास में सेल के अधिकारियों के साथ बैठक कर कई बिंदुओं पर चर्चा की।

बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंद्र प्रकाश के साथ-साथ बोकारो के भाजपा विधायक बिरंची नारायण भी मौजूद रहे। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने कहा कि बोकारो में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए 10 से 15 दिनों में कोई ठोस पहल होती नजर आ रही है। सभी बिंदुओं पर बात हो चुकी है।

उन्होंने कहा की स्टेडियम बनने में कोई बाधा नहीं है, सेल और झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के बीच एग्रीमेंट होना है। स्टेडियम का स्वरूप क्या होगा? किस तरह की व्यवस्थाएं होगी? इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है।

बताते चलें कि बोकारो स्टील के द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए बालीडीह के विस्थापित कॉलेज के पास जमीन उपलब्ध कराया जा रहा है। हालांकि ये जगह विस्थापितों का रिहेबिटेशन इलाका है और इसी को लेकर थोड़ा बहुत नुक्ताचीनी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments