
बोकारो । पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के जेरका गांव के समीप मिट्टी लाने के दौरान गवइ नदी में डूबने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि डूबती महिला को बचाने के चक्कर में दूसरी महिला को जान गवानी पड़ी। घटना में दोनो महिलाओं की मौत हो गई है।
ग्रामीणों के मुताबिक महिलाएं जितिया पर्व को देखते हुए घर की साफ-सफाई को लेकर मिट्टी लाने गई हुई थी। जिस क्रम में नदी में अत्यधिक गहराई हो जाने के कारण महिला उस गड्ढे में गिर गई। उसके बाद पानी की तेज बहाव होने के कारण उसने नदी के बाहर निकलने का पूरा प्रयास किया पर ,वह निकल नहीं पाई। उसी क्रम में सेविका भी डूबती महिला को बचाव के लिए गई । जिसमें वह भी गड्ढे में डूब गई । जिसके बाद दोनों की मौत हो गई ।
जैसे ही अगल बगल नहाने वाले दूसरी औरतों को पता चला तो गांव वालों की मदद से उन दोनों को बाहर निकाला गया। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। मृतिका का नाम रीना महतो जो आंगनबाड़ी सेविका एवं दूसरी का नाम विनती दिव्या है। दोनों एक ही घर के सदस्य हैं।घटना के बाद गांव में मातम छा गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, पोस्टमार्टम कराने के लिए ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की जा रही हैं।

