Sunday 14th of September 2025 01:54:47 AM
HomeBreaking Newsबोकारोः जैनामोड़ सड़क दुर्घटना में दो की मौत, चार घायल

बोकारोः जैनामोड़ सड़क दुर्घटना में दो की मौत, चार घायल

थाना में सरकारी लाभ व ट्रक मालिक से मुआवजा देने की बात कहते बीडीओ व जरीडीह सर्किल इंस्पेक्टर मोहम्मद रुस्तम खान
थाना में सरकारी लाभ व ट्रक मालिक से मुआवजा देने की बात कहते बीडीओ व जरीडीह सर्किल इंस्पेक्टर मोहम्मद रुस्तम खान

जैनामोड़ । जरीडीह थाना क्षेत्र के खुंटरी पॉलिटेक्निक के पास बुधवार देर रात ट्रक ने खड़े ट्रैक्टर में टक्कर मारने से ट्रैक्टर के नीचे बैठे दो युवक की हुई मौत हो गई । साथ ही पीछे से आ रही सवारी से भरी टेंपो भी ट्रक से जा भिड़ी,  इसमे सवार चालक समेत चार लोग भी बुरी तरह घायल हो गये । सभी घायलों को जरीडीह पुलिस की मदद से जैनामोड़ रेफरल अस्पताल लाया गया । घटना देर रात 11 बज कर 30 मिनट की है ।

जानकारी के अनुसार खुंटरी पॉलिटेक्निक के पास पेवर ब्लॉक लदा ट्रैक्टर खराब हो गया था, जिसे चालक द्वारा बनाने का प्रयास किया जा रहा था । लेकिन इसी दौरान सुनसान सड़क होने के कारण पीछे से सिलेंडर गैस लदा ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी । ट्रैक्टर बना रहे जरीडीह थाना क्षेत्र के खुंटरी पंचायत निवासी 45 वर्षीय कलाचंद महली की मौत घटना स्थल पर ही हो गया । वहीं जरीडीह पुलिस के मदद से भुटकुरु निवासी 55 वर्षीय प्रह्लाद सिंह को जैनामोड़ रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई ।

वहीं इस घटना की चपेट में आये टैंपू में सवार चार पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछडी निवासी जैनफ खातुन, साबिया प्रवीण, तसलीम खातुन, मुलफस प्रवीण घायल हो गये, जिनका इलाज चल रहा है । वहीं जरीडीह बीडीओ उज्ज्वल सोरेन ने मृतक के परिजनों को सभी सरकारी लाभ देने आश्वासन भी दिया, जिसके बाद दोपहर 12 बजे परिजनों शव ले जाने को राजी हुये । इस दौरान आजसू के केन्द्रीय काशीनाथ सिंह व प्रखंड नरेन्द्र महतो भी मौजूद थे । इधर जरीडीह सर्किल इंस्पेक्टर मोहम्मद रुस्तम खान ने तीनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई है और शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon