Wednesday 24th \2024f April 2024 11:50:34 PM
HomeLatest Newsबोकारोः कृषि एवं ग्रामोद्योग में है रोजगार की अपार संभावनाएं

बोकारोः कृषि एवं ग्रामोद्योग में है रोजगार की अपार संभावनाएं

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के केंद्रीय सदस्य तथा पूर्वी भारत के चेयरमैन का अभिनंदन समारोह
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के केंद्रीय सदस्य तथा पूर्वी भारत के चेयरमैन का अभिनंदन समारोह

बोकारो । प्रज्ञा भारती बोकारो जिले के बैनर तले लोक नायक सभागार में आयोजित एक समारोह में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार के सदस्य तथा पूर्वी भारत के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह का अभिनंदन कर उन्हें सम्मानित किया गया । इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि ना केवल भारत बल्कि दुनिया के देशों में नौकरी के अवसर समाप्त हो रहे हैं तथा कृषि स्वरोजगार एवं ग्रामोद्योग के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं,  लेकिन जानकारी के अभाव में हम इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं । जबकि दुनिया के कई देश इस दिशा में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार द्वारा ग्राम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 25 से 35% तक का अनुदान के साथ-साथ प्रशिक्षण भी दे रही है । इसके लिए युवाओं को आगे आना होगा एवं इसका लाभ लेना होगा।  मनोज कुमार सिंह ने कहा कि अपनी नौकरी के साथ-साथ लोगों को नौकरी देने के लिए कृषि एवं ग्रामोद्योग से जोड़ने की जरूरत है।  श्री सिंह ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपने काम के साथ-साथ समाज एवं देश हित में भी काम करने की जरूरत है तथा परिणाम की चिंता किए बिना निस्वार्थ भाव से काम करने की जरूरत है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शैलेश कुमार वर्मा अशोक कुमार सिन्हा ने किया तथा संचालन कौशल किशोर ने किया इस अवसर पर स्वागत करते हुए सरस्वती विद्या मंदिर के सचिव सिद्धेश नारायण दास ने कहा कि मनोज कुमार सिंह बाल्यावस्था से ही स्वयंसेवक हैं तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्वदेशी जागरण मंच भारतीय विपणन बोर्ड, भारतीय जनता पार्टी समेत कई संगठनों की जिम्मेवारी उन्हें दी गई जिस का निर्वाह उन्होंने सफलतापूर्वक किया । वे सामाजिक क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं ।

इस अवसर पर प्रगति सेवा आश्रम के प्रगति शंकर महिला जन शक्ति की सुमन कुमारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर प्रह्लाद बरनवाल, सुरेंद्र सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि राजीव कंठ, एके वर्मा, भाजपा नेता नीरज कुमार, राम सुमेर सिंह, वीरभद्र प्रसाद सिंह, विद्यार्थी परिषद के मुक्तेश्वर अचार्य, शंकर स्वर्णकार, स्वदेशी जागरण मंच के प्रकाश चंद्र राय आदि ने शाल ओढ़ाकर श्री सिंह का स्वागत किया ।

कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुरूप किया गया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशांत कुमार सुशील कुमार हशीमुद्दीन राय केवी कुमार दीपक कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments