बोकारो । बोकारो स्टील प्रबंधन ने हड़ताल को सफल बनाने में योगदान देने वाले कर्मचारियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई कि अभियान की शुरुआत कर दी है । धवन भट्टी के 4 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। तथा कर्मचारियों को चिन्हित कर सूची तैयार की जा रही है जिन पर आने वाले दिनों मैं कार्रवाई की जाएगी ।
हड़ताल के कारण बोकारो स्टील के उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है । सेल मुख्यालय इससे काफी नाराज है एवं अधिकारियों को हड़ताल में विशेष योगदान देने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की बात कही है। जिसके तहत कार्रवाई शुरू हो गई है। धमन भट्टी के 4 कर्मचारी को निलंबन का पत्र थमा दिया गया है। जिनमें राकेश कुमार गिरी, भावेश कुमार सिंह तथा राजीव कुमार समेत अन्य शामिल है बोकारो के विभिन्न श्रमिक संगठनों ने प्रबंधन के इस कार्रवाई को बदले की कार्रवाई बताया है।