Thursday 25th \2024f April 2024 06:51:42 PM
HomeBreaking Newsबोकारोः जरीडीह के घुसखोर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को एसीबी ने किया गिरफ्तार

बोकारोः जरीडीह के घुसखोर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को एसीबी ने किया गिरफ्तार

 दीपक रजवार पड़ोस के प्रखंड कसमार का रहने वाला
दीपक पड़ोस के प्रखंड कसमार का रहने वाला था, लोकल के नाम पर स्थानीय लोगों को धौंस दिखाता था

बोकारो । जिले के जरीडीह प्रखंड के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को एसीबी की टीम ने ₹10000 रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक ब्लॉक कोऑर्डिनेटर दीपक कुमार कपरदार की गिरफ्तारी जरीडीह चाय दुकान से की गई है ।

एसीबी की टीम ने दीपक को गिरफ्तार कर अपने साथ धनबाद ले गयी हैं। दीपक की गिरफ्तारी पीएम आवास स्वीकृत कराने के लिए मुखिया हाकिम से रिश्वत लेते चौक बाजार जैनामोड़ में की गई।

जानकारी के मुताबिक बांधडीह दक्षिणी के मुखिया हकीम महतो से गरीब लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास के फॉर्म को सूचीबद्ध करने के नाम पर लगातार प्रत्येक फॉर्म ₹3000 रिश्वत की मांग कर रहा था । इसी दौरान इसकी सूचना मुखिया ने धनबाद एसीबी की टीम को दिया ।

धनबाद एसीबी की टीम ने आरोपी को रिश्वत लेने के लिए पीड़ित से जरीडीह के चाय दुकान में बुलाने की बात कही। उसके बाद जैसे ही आरोपी दीपक मौके पर पहुंचा और रिश्वत की रकम ली ,एसीबी की टीम ने रंगे हाथों से पकड़ लिया। इस कार्रवाई के बाद प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया है।

बिना रिश्वत लिए एक काम नहीं करता था दीपक
बिना रिश्वत लिए एक काम नहीं करता था दीपक

बाँधडीह दक्षिणी के मुखिया हाकिम महतो ने बताया कि पंचायत में 47 लाभुकों का प्रधानमंत्री आवास आया हुआ था। इन्हीं लाभुकों में से 20 लाभुकों का फॉर्म कार्यालय में जमा करना था। इसी एवज में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के द्वारा प्रति फॉर्म ₹3000 की मांग की जा रही थी । कल कार्यालय में बैठकर ही पैसे की डील दीपक के साथ की गई। इसकी सूचना एसीबी को मेरे द्वारा दी गई आज जब पैसे लेकर दीपक को कार्यालय बुलाया तो उसने चाय दुकान में आने की बात कही । एसीबी की टीम पहले से ही जाल बिछा कर बैठी हुई थी।  रिश्वत की रकम जैसे ही दीपक ने ली एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया ।

मुखिया ने बताया कि पैसे नहीं देने पर गरीब लाभुकों की सूची में हेरफेर का काम ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के द्वारा किया जाता था, इसीलिए लाभुक नहीं चाहते हुए भी रिश्वत देने पर राजी हो जाते थे । ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ने 20 फार्म के लिए ₹60, 000 की मांग की थी। जिसमें आज ₹10, 000 अग्रिम दी जा रही थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments