Wednesday 18th of December 2024 04:46:08 AM
HomeLatest Newsचास में हुआ द लाइफस्टाइल फैमिली शॉप का उद्घाटन, मिल रहा है...

चास में हुआ द लाइफस्टाइल फैमिली शॉप का उद्घाटन, मिल रहा है भारी छूट

द लाइफस्टाइल शॉप का उद्घाटन करते हुए आतिथि

चास(बोकारो): गुरुवार को चास फलमंडी मैन रोड़ के समीप द लाइफस्टाइल नामक एक फैमिली शॉप का उद्घाटन हुआ. जिसका विधिवत उद्घाटन फीता काटकर शॉप के ऑनर अशरफ अली ने किया. उद्घाटन के बाद जानकारी देते हुए शॉप के ऑनर अशरफ अली ने बताया की द लाइफस्टाइल एक कंप्लीट फैमिली शॉप है.

 द लाइफस्टाइल शॉप

इस शॉप में किड्स वेयर, मेंस वेयर, लेडिस वेयर सहित तमाम तरह के रेडीमेड कपड़ा ग्राहकों के लिए उचित मूल्य पर उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में सभी तरह के कपड़ो में 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. वैसे द लाइफस्टाइल के उद्घाटन के बाद पहले ही दिन गाहकों की हुजूम देखी गई.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments