पेटरवार। पेटरवार थाना क्षेत्र के कोह पंचायत के महतो टोला में हाथियों के एक झुंड ने महिला को कुचल कर मौत के घाट उतार डाला। घटना सुबह पांच बजे की है। बताया जा रहा है कि कोह पंचायत के महतो टोला निवासी रघुनन्दन महतो की 45 वर्षीय पत्नी हुलसी देवी अपने खेत में लगे भिंडी तोड़ रही थी कि इसी क्रम में हाथी को देख शोर मचाने लगी जिससे महिला हाथी के चपेट में आ गयी ओर उसके हमले से मौत हो गयी।
इसके पूर्व बुंडू पंचायत के पुरनापानी गांव स्थित एनपीएस स्कूल का दरवाजा तोड़कर स्कूल में रखे साढ़े तीन बोरा चावल को हाथियों ने चट कर गए। यहीं से विचरण करते हुए हाथियों का झुंड कोह पंचायत के महतो टोला गांव पहुंचा। घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ शैलेन्द्र कुमार चौरसिया, वन विभाग की टीम, मुखिया फुलेश्वरी देवी पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर वन विभाग के द्वारा 20 हजार रुपये का मुआवजा दिया तत्काल दिया गया तथा प्रखंड प्रशासन के द्वारा अम्बेडकर आवास एवं सरकारी प्रावधान के तहत चार लाख रुपये देने की बात कही गयी।
बीडीओ शैलेन्द्र कुमार चौरसिया ने बताया हाथियों के झुंड को पेटरवार एवं गोला की टीम के द्वारा लगातार निगरानी किया जा रहा है । शाम ढलते ही हाथियों के झुंड को आबादी से दूर रखने का काम किया जाएगा। मौके पर आजसू नेता मनोज कुमार जैन, श्रीधर महतो, विधायक के निजी सचिव सुमित महतो, सिंटू सिंह, रतन महतो पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।