Thursday 21st of November 2024 01:32:28 PM
HomeBreaking Newsबोकारोः कारोबारी बंधुओं के अपहरण के पांच आरोपी गिरफ्तार

बोकारोः कारोबारी बंधुओं के अपहरण के पांच आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गये अपहरणकर्ताओं के साथ बालिडीह थाने की पुलिस
गिरफ्तार किए गये अपहरणकर्ताओं के साथ बालिडीह थाने की पुलिस

बोकारो । अपहरण मामले में फरार चल रहे पांच अपराधियों को बालीडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अपराधियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है ।  इन दिनों ये जमानत पर बाहर आकर अपराध को अंजाम देने में लगे थे।

बालीडीह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि 14 जून को व्यवसायी बसंत महतो अपने भाई के साथ बालीडीह के कुर्मिडीह में राजकुमार कुंतीया के यहां बकाया राशि मांगने गये हुए थे । यहां पहले से ही मौजूद 7-8 लड़के हथियारों से लैशस बसंत महतो का अपहरण कर लिए। इसके बाद महतो के परिजनों द्वारा घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। घटना के बाद ही अपहरणकर्ताओं ने फोन कर फिरौती की एक लाख रुपये परिजनों से मांग की।

पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को तत्काल गिरफ्तार करते हुए बादामबसा जंगल से अपहृत महतो को सकुशल बरामद किया था। इस मामले में फरार चल रहे सुरेंद्र यादव, संयोग सिंह, अमीरा पण्डित, राहुल कुमार, अनूप मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर के मुताबिक इन अपराधियों पर बोकारो जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।

इंस्पेक्टर ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि ये लोग ठीकेदारों व व्यवसायियों से रंगदारी मांगने में जुटे हुए हैं। कुछ दिन पहले लोको शेड में काम करा रहे एक ठीकेदार के कर्मी को भी चाकू मारकर घायल कर दिया था लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण यह गिरोह अपने मकशद में कामयाब नही हो पाए,जिसमें गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। गिरफ्त में आये अपराधियो ने गिरोह का सरगना बिटू सिंह को बताया हैं। इन सभी अपराधियों की गिरफ्तारी चास के बंसीडीह से हुई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments