जमशेदपुर: टाटा स्टील कोक प्लांट में हुए जोरदार धमाके में दो कर्मचारी घायल हो गए. वहीं एक अन्य कर्मचारी के बेहोश होने की खबर है. तीनों ही कर्मचारियों को टीएमएच में भर्ती कराया गया है. टाटा कॉरपोरेट कम्युनिकेशन की ओर से खबर की पुष्टि की गयी है. घटना के समय बैट्री नंबर 5 एरिया में काम चल रहा था. इस दौरान जोरदार धमाका हुआ. धमाके के बाद वहां के कर्मचारियों और मजदूरों में अफरा-तफरी मच गयी. इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया है कि जिला प्रशासन टाटा स्टील प्रबंधन के साथ सामंजस्य बिठाकर घायलों के इलाज में जुटा है.
इस घटना के संबंध में टाटा कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के अधिकारियों ने बताया कि जब धमाका हुआ तब बंद पड़े बैट्री नंबर 5 एरिया में उसे हटाने का काम चल रहा था. इस दौरान अचानक धमाका हो गया. धमाके के समय वहां पर काम कर रहे दो कैजुवल मजदूरों के पैर में चोटें आयी हैं. इसी तरह से दूर में खड़े एक कर्मचारी गैस रिसाव से बेहोश हो गया. घटना के बाद तत्काल तीनों को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची एंबुलेंस और फायरब्रिगेड की टीम ने मोर्चा संभाला. घटना में जान-माल की क्षति नहीं हुई है.