काठमांडू: रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए तारा एयर के विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है. ये ब्लैक बॉक्स दुर्घटना स्थल से बरामद किया गया है. मस्टैंग के मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने कहा कि रविवार को मस्टैंग के थासांग ग्रामीण नगर पालिका-2 के सानुसारे में दुर्घटनाग्रस्त हुए तारा एयर विमान में सवार 22 लोगों के सभी शव बरामद कर लिए गए हैं.
भौगोलिक दूरदर्शिता और प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण, खोज और पुनर्प्राप्ति मिशन में देरी हुई. थसांग ग्राम नगर पालिका के केंद्र से चार घंटे की चढ़ाई पर 4,200 मीटर की ऊंचाई पर मलबा बिखरा हुआ पाया गया. नेपाल सेना, सशस्त्र पुलिस बल, नेपाल पुलिस, शेरपा और स्थानीय लोग सोमवार को दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और यात्रियों के शवों को एकत्र किया.
आपको बता दे कि बागलुंग के बडीगढ़ ग्रामीण नगर पालिका-7 निवासी विशाल घरती, जो सोमवार सुबह करीब 7 बजे यरचगुम्बा चुनने के लिए गए थे, उन्होंने विमान का मलबा देखा और पुलिस को सूचित किया. उन्होंने मलबे को देखकर घटनास्थल का फोटो और वीडियो पुलिस को भेजा था.