Sub head: कांग्रेस ने लोकतंत्र ख़त्म होने की बात कही
सूरत (गुजरात) । पहले दौर के मतदान के साथ ही शुभ शगुन। सूरत से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हुए।
गुजरात के सूरत लोकसभा सीट से भाजपा के मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हुए। लेकिन मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित होने वाले इकलौते लोकसभा सांसद नहीं हैं। 1951 से लेकर अब तक 34 उम्मीदवार लोकसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। मुकेश दलाल 35वें सांसद हैं, जिन्हें निर्विरोध निर्वाचित किया गया है।
मुकेश दलाल से पहले जो सांसद निर्विरोध निर्वाचित हुई थी, वो हैं डिंपल यादव। सामाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव कन्नौज सीट से 2012 के उप-चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुई थीं। उनके पति अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के कारण ये सीट खाली हुई थी।
निर्विरोध निर्वाचित होने वाले सांसदों मे सबसे अधिक संख्या कांग्रेसी सांसदों की है। वाई बी चव्हाण, फारुख अब्दुल्ला, हरे कृष्ण महताब, एससी ज़मीर, टीटी कृष्माचारी और पीएम सईद जैसे नेता निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
सिक्किम और श्रीनगर सीट से अब तक दो- दो बार निर्विरोध निर्वाचन देखने को मिला है।
1957 में सबसे अधिक 7 उम्मीदवार निर्विरोध जीते थे। इसके बाद 1951 और 1967 के लोकसभा चुनावों में 5- 5 उम्मीदवार निर्विरोध जीते। 1962 में तीन उम्मीदवार निर्विरोध जीते। 1977 में 2 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। 1971,1980 और 1989 में एक- एक उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए।।