कांग्रेस के जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने धनबाद में पुलिस लाठीचार्ज को भाजपा की चाल बताया है। उन्होने कहा कि धनबाद की लाठीचार्ज की घटना भाजपा की साज़िश थी और यह भाजपा की चाल है। घटना स्थल पर जो भी लोग मौजूद थे वह या तो भाजपा के कार्यकर्ता थे या ABVP के लोग थे। इन लोगों ने ज़बरदस्ती पुलिस से उलझे और घटना हुई ।
सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रही है भाजपा- इरफान अंसारी
इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड के डायनमिक मुख्यमंत्री बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। भाजपा इस सरकार को बदनाम करना चाहती है। उसने साजिश के तहत अपने कार्यकर्ताओं को मंत्री बन्ना गुप्ता की मीटिंग स्थल पर भेजा। वहां भाजपा और एबीवीपी के कार्यकर्ता जबरदस्ती पुलिस से उलझ पड़े। प्रशासन को मजबूरी में लाठियां चलानी पड़ी । लेकिन भाजपा की साजिश सफल नहीं होगी। झारखण्ड में यहां के आदिवासियों और मूलनिवासियों की सरकार है।
कोयलांचल के भाजपा नेताओं ने रची साजिश
डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि इस घटना के लिए धनबाद क्षेत्र से विधायक राज सिन्हा, अपर्णा सेनगुप्ता और ढुल्लू महतो जिम्मेदार हैं । इधर धनबाद की घटना पर राष्ट्रीय बाल आयोग ने भी संज्ञान लिया है । इसपर इरफान अंसारी ने कहा कि जल्द ही भाजपा की साजिश का पर्दाफाश किया जाएगा ।
कोरोना के दौरान घर में दुबके रहने वाले अब नेतागिरी कर रहे हैं
जामताड़ा विधायक ने कहा कि कोरोना काल में भाजपा के सभी विधायक और भाजपा नेता घर में घुसे हुए थे । उस दौरान तब किसी ने किसी की मदद नहीं की । अब बाहर निकल कर नेतागिरी कर रहे हैं । इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । हेमंत सोरेन की सरकार ऐसे भाजपा नेताओं से निपटना जानती है।