कोलाबिरा(सरायकेला-खरसावां) । मोदी सरकार के सात साल पूरे होने के अवसर पर खूंटी के सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सरायकेला-खरसावां विधानसभा के कोलाबिरा गांव से अपने लोकसभा के सभी पंचायतों से ऑनलाइन जुड़े। उन्होंने आज विशेष रुप से “सेवा दिवस”के रूप में कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्रामीणों को कोरोना से निजात पाने के लिए किट उपलब्ध कराया।
अर्जुन मुंडा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में वैश्विक महामारी कोरोना की भीषण चुनौती देश के समक्ष आयी। 140 करोड़ की आबादी वाले हमारे देश में श्री मोदी ने बहुत संयम और दूरदृष्टि के साथ काम कर रहे हैं।और,प्रधानमंत्री जी के साथ विश्व की सबसे बड़ी हमारी पार्टी के कार्यकर्ता भी इस महामारी में सेना के जवानों की तरह जनसेवा में लगे हुए हैं।
अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस समय खूंटी लोकसभा क्षेत्र के लिए 20 हजार कोरोना किट बनाये गये हैं। इसे हर जरूरतमंद ग्रामीणों तक कार्यकर्ता पहुंचा रहे हैं। यह सेवा का काम लगातार जारी है और आगे भी जारी रहेगा। खूंटी में ऑक्सीजन प्लांट लग चुका है, अन्य जिला मुख्यालय में भी जल्द लग जायेगा।इसके अलावा हर विधानसभा में सांसद मद से दो-दो एम्बुलेंस दिए जाएंगे।जहां जरूरत होगी, वहां ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर भी उपलब्ध कराने की कोशिश हो रही है।उन्होंने कहा कि टाटा समूह से उन्होंने बात कर सी एस आर के तहत झारखंड को 5000 ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था करायी।