Friday 22nd of November 2024 09:39:08 AM
HomeBreaking Newsपांकी में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या, मेदिनीनगर शहर में भी फायरिंग

पांकी में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या, मेदिनीनगर शहर में भी फायरिंग

मेदिनीनगर (उज्ज्वल दुनिया) : पलामू जिले के एसपी संजीव कुमार के स्थानांतरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही ऐसा लग रहा है कि अपराधी बेलगाम हो गये हैं। पिछले चौबीस घंटे के भीतर अपराधियों ने दो हिंसक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस समक्ष चुनौती पेश की है। कल रात करीब नौ बजे शहर थाना क्षेत्र के बेलवाटिका में अपराधियो ने फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैला दी। फायरिंग की यह घटना पंपूकल के पास जिला जनसंपर्क विभाग के लिपिक राजदेव सिंह दिनकर के घर के सामने हुई। हालांकि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। गोली चलाने वाले चार संदिग्ध सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार कल रात लिपिक दिनकर और उनका परिवार सोने जा रहे थे। इसी दौरान घर के बाहर गोली चलने की आवाज सुनाई दी। इस पर दिनकर का बेटा बाहर निकला तो उसने देखा कि चार युवक वहां मौजूद थे। उसे देखकर सभी संदिग्ध एक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। रात में ही पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने जांच की तो लिपिक दिनकर के पड़ोस में लगे सीसीटीवी में चार संदिग्ध युवक एक बाइक से भागते दिखे। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार महथा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सीसीटीवी में कुछ युवक भागते हुए रिकॉर्ड किए गए हैं। वीडियो में मौजूद युवकों की पहचान की जा रही है। दिनकर के परिजनों के मुताबिक जब वह मकान बना रहे थे तब उनका विवाद पड़ोस के एक व्यक्ति के साथ हुआ था। मकान बनाने से रोकने की कोशिश की गई थी। लेकिन यह मामला काफी पुराना हो चुका है। ऐसे में गोली चलने का कारण स्पष्ट बताना मुश्किल है।

 

 

 

 

 

 

 

 

उधर, जिले के पांकी थाना क्षेत्र में कल शाम हुई जीतेन्द्र कुमार उर्फ जीतू की हत्या की जिम्मेवारी गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गिरोह के राजू शर्मा ने ली है। गौरतलब है कि पांकी में बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी। इस फायरिंग में जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू समेत दो लोगों की गोली लगी। जख्मी हालत में दोनों को पांकी में प्राथमिक उपचार के बाद एमएमसीएच में रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान जीतू की मौत हो गई। बताया जाता है कि बीजेपी कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ जीतू अपने घर के पास था। इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधी पहुंचे और जीतू को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग की। इस घटना में जीतू को तीन गोली लगी, जबकि मौके से गुजर रहे शफीक अंसारी नामक व्यक्ति को एक गोली लगी। जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू ठेकेदारी का काम करता था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments