Friday 22nd of November 2024 08:27:56 AM
HomeBreaking NewsWest Bengal Elections: दीदी की सरकार बदल दीजिए, घुसपैठियों को चुन

West Bengal Elections: दीदी की सरकार बदल दीजिए, घुसपैठियों को चुन

पुरुलिया में आजसू उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा करते अमित शाह
पुरुलिया में आजसू उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा करते अमित शाह

पुरूलिया : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को पुरुलिया जिला के बागमुंडी विधानसभा क्षेत्र के कुशलडीह क्रिकेट मैदान में आजसू पार्टी के उम्मीदवार आशुतोष महतो के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उऩ्होंने कहा कि दीदी की सरकार बदल दीजिए घुसपैठियों को चुन चुन कर बाहर निकालने का काम भाजपा की सरकार करेगी।

अमित शाह ने कहा कि आप मुझे बताइये की क्या बंगाल में हो रही घुसपैठ सही है? वो घुसपैठिये आपके रोजगार ले रहे हैं, उनकी वजह से आपको ढंग से चावल नहीं मिल रहा है । उन्होंने कहा कि इस चुनाव में ममता दीदी के गुंडे आपको परेशान नहीं करेंगे। बेखौफ होकर मतदान कीजिए। दीदी के गुंडों से डरने से जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग ने हर मतदान केंद्र में पैरामिलिट्री फोर्स लगाई हैं।

अमित शाह की रैली में जनसैलाब देख गदगद दिखे सुदेश महतो
अमित शाह की रैली में जनसैलाब देख गदगद दिखे सुदेश महतो

इससे पहले शाह ने कहा कि दीदी को डर है कि अगर स्वास्थ्य का 5 लाख रुपये आपके घर पहुंच गया तो मोदी जी लोकप्रिय हो जाएंगे। मैं आपसे कहने आया हूं कि 2 मई को दीदी को हटा दीजिए तो 3 मई से हर गरीब को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य का पूरा खर्चा भाजपा की सरकार देगी। आप लोगों को गंभीर बीमारी आने पर कोलकाता जाना पड़ता है। हमने तय किया है कि जंगलमहल में हम नया एम्स बनाकर, आदिवासी और कुर्मी भाइयों को स्वास्थ्य की आधुनिक सुविधाएं देंगे। पार्टी ने तय किया है कि जैसे ही भाजपा की सरकार बनती है, हर किसान के खाते में एक साथ 18,000 रुपये भेजने का काम किया जाएगा।

दीदी लोगों को फ्लोराइड युक्त पानी पिलाती हैं: अमित शाह

अमित शाह ने आगे कहा कि पुरुलिया ज़िले में आपको पीने का पानी घर में नल से मिलता है क्या? ममता दीदी आप लोगों को फ्लोराइड युक्त पानी पिलाती हैं। एक बार दीदी को यहां से निकाल दो, 10,000 करोड़ रुपये के खर्चे से शुद्ध पानी की व्यवस्था भाजपा की सरकार करेगी। यहां पहले वामपंथियों ने उद्योग स्थापित नहीं होने दिए, उसके बाद दीदी ने यहां से उद्योगों को भगाने का काम किया। टीएमसी हो या वामपंथी, ये रोजगार नहीं दे सकते। रोजगार चाहिए, तो यहां एनडीए की सरकार बनाइए। हमने 250 बीपीओ के जरिये यहां के आदिवासी और कुर्मी भाइयों को नौकरी देने का वादा किया है।

अमित शाह ने यह भी कहा कि 5 साल में हर घर में कम से कम एक रोजगार भाजपा की सरकार देगी। हमने सार्वजनिक क्षेत्र की महिलाओं के लिए 33% नौकरियां आरक्षित करने का फैसला किया है। हम हर ब्लॉक में एक एकलव्य मॉडल स्कूल भी बनाएंगे। राज्य में सभी महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन मुफ्त होगा। पीएम मोदी चाहते हैं कि चुनाव आपकी बेहतरी और विकास के लिए हो। ममता दीदी अपने भतीजे को अगला सीएम बनाने के लिए चुनाव चाहती हैं। तय कर लीजिए आप अपने लिए क्या चाहते हैं?

मंच पर मौजूद NDA नेता
मंच पर मौजूद NDA नेता

बंगाल में कमल फूल और केला खिलेगा, जनता परिवर्तन चाहती है: सुदेश महतो

मीडिया से बात करते हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कहा कि बंगाल में मानभूम की जनता पिछले 70 सालों से उपेक्षित रही है, चुनाव लड़ना हमारा मकसद नहीं, पुरुलिया को पिछड़ेपन से आजाद करना हमारी प्रथमिकता है। सुदेश महतो ने कहा कि इस क्षेत्र को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है, क्षेत्र में विकास का नया अध्याय लिखना हमारी प्राथमिकता, इस क्षेत्र की अस्मिता और आस्तित्व को मिटाने का जो प्रयास हो रहा उसे रोकना ही हमारा लक्ष्य है, हमारा मकसद चुनाव लड़ना नहीं, बल्कि इस क्षेत्र की जनता को उनका हक और अधिकार दिलाना है। उन्होंने कहा कि इस बार बंगाल की जनता ने मन बना लिया है, बंगाल की जनता इस बार परिवर्तन चाहती है। उन्होंने कहा कि बंगाल में त्रिमूल कांग्रेस दबाव की राजनीति करती थी, लेकिन अब लोगो का भ्रम टूट चुका है। इसबार मे बंगाल में कमल का फूल और केला खिलेगा, कोई खेला नही चलेगा।

ये थे जनसभा मे मौजूद

गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पुरूलिया सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो,पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, गोमिया विधायक डॉ.लम्बोदर महतो,आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत,केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो,बागमुंडी के आजसू प्रत्याशी आशुतोष महतो,विभूतिभूषण महतो, बागमुंडी विधानसभा प्रभारी सुनील कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments