Wednesday 16th of July 2025 05:09:56 PM
HomeBreaking Newsधर्म के नाम पर राज्य में दंगा

धर्म के नाम पर राज्य में दंगा

 

राज्य को धर्म के नाम पर बांटना चाहती है भाजपा- झामुमो
राज्य को धर्म के नाम पर बांटना चाहती है भाजपा- झामुमो

विधानसभा भवन के अंदर नमाज़ रूम का आवंटन और कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के तालिबान संबंधी बयान के बहाने भाजपा की गंदी और काली मानसिकता बाहर आ ही गई । ये ऐसे लोग जिनके मुंह में राम, बगल में छुरी है । ये बातें झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने संवाददाता सम्मेलन में कही । सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा झारखंड को धर्म और जाति के आधार पर बांटना चाहती है, लेकिन उनका ये प्रयास कभी सफल नहीं होगा ।

भाजपा ने एक बार फिर साम्प्रदायिकता फैलाने की कोशिश की 

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संस्कार में ही अल्पसंख्यकों के खिलाफ जहर है । वे बस मौका ढूंढते रहते हैं कि कब वे समाज में नफरत पैदा कर लोगों को आपस में लड़ा सकें। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि देश के संसद भवन के अंदर भी सभी धर्मों के प्रार्थना करने के लिए जगह दी गई है।  एयरपोर्ट पर भी वजू के लिए नल नीचे दिया रहता है और वहां बैठने की जगह बनाई जाती है । पुराने विधानसभा भवन में भी नमाज़ के लिए जगह दी गई थी, लेकिन भाजपा को इन सबसे क्या मतलब।  उन्हें तो सिर्फ सांप्रदायिकता फैलाने से मतलब है।

शोक प्रस्ताव के दौरान हंगामा करने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई 

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि शोक प्रस्ताव के दौरान भाजपा के सदस्यों ने गिरी हुई हरकत की । उन्होंने कहा कि सबको इस संंसा से विदा होना है । लेेकि हमारे संस्कार सिखाते हैं कि मृत आत्माओं को सम्मान दें।  लेकिन भाजपा के चंद विधायक उस दौौरा भी निम्न आचरण करते दिखे । दरअसल बिना नेेता प्रतिपक्ष के भाजपा के विधायक बेलगाम हो चुके हैं।  उन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं है। जो पार्टी पिछले डेढ़ साल में विधायक दल का नेता नहीं चुन सकी, वो दमदार विपक्ष की भूमिका क्या निभाएगी?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments