West Bengal Elections 2021: बंगाल के पुरुलिया जिले के मान बाजार विधानसभा के श्यामपुर गांव में TMC कार्यकर्ताओं ने BJP के प्रचार रथ पर हमला कर दिया। बस के शीशे तोड़ डाले और BJP कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है।
बाल-बाल बचे केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा
केन्द्रीय मंत्री और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने थोड़ी देर पहले ही प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था । ये रथ आदिवासी इलाकों में BJP के प्रचार के लिए खासतौर से बनाया गया था। हमले से करीब पांच-सात मिनट पहले ही अर्जुन मुंडा वहां से रवाना हुए थे । अगर पांच मिनट की देरी हो जाती तो अर्जुन मुंडा भी हमले की चपेट में आ जाते। हमले में घायल बहुत से कार्यकर्ता झारखंड के हैं।
आदिवासी जनता देगी TMC को जवाब- BJP
अर्जुन मुंडा और आदिवासियों के प्रचार रथ पर हमले को लेकर माहौल गरमाया हुआ है। झारखंड से लेकर बंगाल तक कई आदिवासी संगठनों ने TMC की गुंडागर्दी की निंदा की है । झारखंड बीजेपी के नेता एवं राजमहल से विधायक अनंत ओझा ने कहा कि
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पर चुनाव प्रचार के दौरान TMC के द्वारा हमला अतिनिंदनीय है। अपनी जमीन खिसकती देख के TMC के लोग बौखला गये हैं और ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं,लेकिन इन्हें 2 मई को आदिवासी जनता इन्हें जवाब देगी ।
आदिवासी अस्मिता एवं आदिवासियों के पहचान पर हमला
बंगाल BJP ने बयान जारी कर कहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं के जिस्म से बहा खून का एक-एक कतरा TMC को महंगा पड़ेगा। वहीं झारखंड BJP ने इस हमले को कायराना एवं आदिवासी समाज पर हुआ हमला करार दिया है। छत्तीसगढ़ BJP ने अपने बयान में कहा है कि वीर बिरसा मुंडा और सिदो-कान्हो हमारे पूज्य देवता हैं। TMC द्वारा इनके पोस्टर फाड़ना आदिवासी समाज बर्दाश्त नहीं करेगा ।
झारखंड के कई नेताओं ने अर्जुन मुंडा को फोन कर जाना हाल
झारखंड के लगभग सभी दलों के नेताओं ने फोन कर उनका हाल जाना । झामुमो, आजसू और झारखंड BJP के नेताओं ने हिंसा की निंदा की है। BJP नेता कुणाल षाडंगी ने ट्वीट कर बताया कि हमले में अर्जुन मुंडा को नहीं, बल्कि प्रचार रथ को नुकसान पहुंचा है।