Thursday 3rd of July 2025 09:31:09 PM
HomeBreaking Newsबिगड़ती कानून

बिगड़ती कानून

इस सरकार में आम जन तो क्या जज, वकील और पुलिस भी सुरक्षित नहीं- दीपक प्रकाश
इस सरकार में आम जन तो क्या जज, वकील और पुलिस भी सुरक्षित नहीं- दीपक प्रकाश

खनिज संपदाओं का अवैध खनन, ट्रांसफर-पोस्टिंग और शराब माफिया को प्रोत्साहन ही सरकार की उपलब्धि- दीपक प्रकाश

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हेमंत सरकार में खनिज सम्पदाओं की लूट मची है । ट्रांसफर – पोस्टिंग उद्योग का रूप ले चुका है। राज्य की विधि व्यवस्था चौपट हो चुकी है। राज्य के हालात ऐसे कि आम जन क्या न्यायाधीश, अधिवक्ता एवं पुलिस भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सरकार खनिज सम्पदा एवं शराब के निविदाओं के निष्पादन में अनियमितता कर, सरकारी राजस्व को चुना लगा रही है।

मिशनरियों के इशारे पर आदिवासियों का नरसंहार करवा रही है सरकार- बाबूलाल

विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार बनते ही चाईबासा में 11 आदिवासियों की सिर काटकर नृशंस हत्या हुई । शहीद सिदो-कान्हो के वंशज रामेश्वर मुर्मू की भी हत्या हुई . इसके अलावा आदिवासियों की हत्या की लगभग एक दर्जन वारदातें हुए, लेकिन सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन मौन रहा। उन्होने कहा कि आदिवासी युवती रुपा तिर्की की मौत में तो सीधे सीएम हेमंत सोरेन के सहयोगी पंकज मिश्रा का नाम आ रहा है।

मिशनरियों की पोषक और सरना आदिवासियों की भक्षक है हेमन्त सरकार- बाबूलाल
मिशनरियों की पोषक और सरना आदिवासियों की भक्षक है हेमन्त सरकार- बाबूलाल

रोजगार मांगने पर नौजवानों पर लाठियां बरसा रही है सरकार- आदित्य साहू

प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कांके में कहा कि इस सरकार में नौजवान जब रोजगार मांगते हैं तो सरकार उन्मांहें लाठियों से पिटवाती है  सत्ता के संरक्षण में जामताड़ा में दलितों के घर तोड़े गए । उनकी जमीनों पर पंकज मिश्रा जैसे माफिया अवैध कब्जा कर रहे हैं। दलित भूखल घासी एवं अन्य परिवार की मौत पर राज्य सरकार मौन रही। सरकार के संरक्षण में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हो रहा है। महिलाओं पर अत्याचार चरम पर, 19 महीनों में 2711 बलात्कार की घटनायें हुई, जिसमें आदिवासी, दलित बहन-बेटियां सर्वाधिक शिकार हुई। भाजपा सरकार की महिला सशक्तिकरण की योजना 1 रू. में 50 लाख की सम्पत्ति की रजिस्ट्री को भी बंद कर दिया।

कुख्यात पंकज मिश्रा के आतंक से संथाल परगना में जंगल राज – प्रदीप वर्मा

अनगड़ा में मानव श्रृंखला को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि झारखण्ड की आदिवासी बेटी दरोगा रूपा तिर्की की हत्या पर सरकार लीपापोती कर रही है। मुख्यमंत्री के चहेते कुख्यात पंकज मिश्रा के आतंक से संथालपरगना में जंगल राज की स्थिति उतपन्न हो चुका है। राज्य में विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है। मुख्यमंत्री का मिशनरी प्रेम सामने जगजाहिर है। उन्होंने देशद्रोही आरोपी कैथोलिक पादरी फादर स्टेन स्वामी की तुलना भगवान बिरसा मुंडा से की। यह सरकार विरोधियों पर फर्जी मुकदमें करा रही है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments